Deoghar News : चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रक ले भागे बदमाश

जसीडीह थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कुमार धर्म कांटा के पास से बदमाशों ने ट्रक चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रक लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार शाम की बतायी जा रही है. इस दौरान बदमाश ट्रक चालक को नशे की हालत में एक सुनसान जगह पर छोड़ कर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 7:19 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कुमार धर्म कांटा के पास से बदमाशों ने ट्रक चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रक लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार शाम की बतायी जा रही है. इस दौरान बदमाश ट्रक चालक को नशे की हालत में एक सुनसान जगह पर छोड़ कर फरार हो गये. होश में आने पर चालक जसीडीह थाना पहुंचा और मामले की शिकायत दी. इसके बाद थाना से पुलिस पदाधिकारी धर्म कांटा सहित अन्य स्थानों पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. इस दौरान पुलिस ने उक्त स्थान पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. घटना के संबंध में कोडरमा जिला के चांदवाड़ा थाना क्षेत्र के उरमा मोड़ गांव निवासी मो कमाल ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के भोपाल से अपने ट्रक (जेएच 02एएम 8507) में कक्षा नौवीं की किताब-कॉपी लोड कर पांच जनवरी को देवघर पहुंचा था. उसी दिन मोहनपुर प्रखंड के एसएच कॉलेज में 170 पैकेट खाली किया. इसके बाद दूसरे दिन सोमवार को देवघर प्रखंड कार्यालय में 550 पैकेट खाली कर रामगढ़ जिला का ऑर्डर का सामान लोड करने के लिए कुमार धर्म कांटा पहुंचा था. माल लोड नहीं होने के कारण चालक उक्त स्थान पर अपने ट्रक को खड़ा कर रखा था. इस क्रम में मंगलवार की शाम को खाना खाने के बाद वह आराम कर रहा था. इसी क्रम में एक व्यक्ति आया और खुद को रीचा ट्रांसपोर्ट के कर्मचारी बताया. इस दौरान चालक के पेट में अचानक दर्द होने लगा. तबीयत बिगड़ने की बात सुन कर अनजान व्यक्ति ने दवा, ओआरएस, बिस्कुट व मिठाई लाकर चालक को दिया. चालक ने ओआरएस घोल पीया, तो उस पर बेहोशी छाने लगी. दूसरे दिन बुधवार की शाम को होश आया, तो देखा कि वह खुद को वह सुनसान स्थाल पर झाड़ी में पड़ा हुआ पाया. इसके बाद किसी तरह सड़क पर आया और बाघमारा बस स्टैंड के पास पहुंचा. जहां पर वह एक व्यक्ति के मोबाइल से अपने पुत्र को फोन कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार के सदस्य पहुंचे. इसके बाद गुरुवार की सुबह में पीड़ित चालक अपने परिजनों के साथ थाना पहुंच कर शिकायत दी. सूचना मिलते ही थाना से एसआइ शिव कुमार, राजेश कुमार झा, महेंद्र बैठा, एएसआइ अजित कुमार तिवारी जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और दुकानदारों से पूछताछ की. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version