युवक का मोबाइल झपटकर भागे बाइकसवार बदमाश

रमसिया मुहल्ले में रहकर प्राइवेट काम करने वाले बिहार के एक युवक का मोबाइल फोन झपटकर बाइकसवार बदमाश भाग निकले.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 8:46 PM

देवघर. बरमसिया मुहल्ले में रहकर प्राइवेट काम करने वाले बिहार के एक युवक का मोबाइल फोन झपटकर बाइकसवार बदमाश भाग निकले. जहानाबाद जिले के मकदूमपुर थाना क्षेत्र के मंझौल गांव निवासी विनय कुमार सोमवार दोपहर में नगर थाना पहुंचे. उन्होंने बताया कि रविवार 28 अप्रैल की रात करीब 9:30 बजे वे पैदल अपने आवास जा रहे थे. उसी दौरान उनके मोबाइल पर कॉल आया तो बात करते हुए जाने लगे. पीछे से बाइकसवार दो युवकों ने करीब आकर गाड़ी धीमी की और पीछे बैठे युवक ने हाथ से मोबाइल झपट लिया. रात में पथ में सन्नाटे में हो-हल्ला के बाद भी कोई मदद में नहीं आ सका. पुलिस से उसने छिनतई हुई मोबाइल खोजने व आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है.

* नगर थाना क्षेत्र के इंडोर स्टेडियम के समीप की घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version