आइएनएस विशाखापत्तनम व टी 90-ए भीष्म टैंक का मॉडल लोगों को कर रहा आकर्षित

रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में आयोजित द्विवार्षिक शैक्षिक प्रदर्शनी लोगों की भीड़ उमड़ रही है. भारतीय रक्षा प्रणाली का मॉडल आइएनएस विशाखापत्तनम व टी 90-ए भीष्म टैंक लोगों को खूब भा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:25 PM

संवाददाता, देवघर : रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में आयोजित द्विवार्षिक शैक्षिक प्रदर्शनी लोगों की भीड़ उमड़ रही है. भारतीय रक्षा प्रणाली का मॉडल आइएनएस विशाखापत्तनम व टी 90-ए भीष्म टैंक लोगों को खूब भा रहा है. आइएनएस विशाखापत्तनम मॉडल बनाने वाली टीम के 12वीं कक्षा के अब्दूल साहिल, प्रियांशु सिंह, अभिजीत भक्त व प्रियांशु रंजन ने बताया कि आइएनएस विशाखापत्तनम मॉडल भारत में मेक इन इंडिया की देन है. टी 90-ए भीष्म टैंक के बरीे में आठवीं कक्षा के टीम लीडर वेद व सावन आनंद ने बताया कि टैंक में उच्च सटीकता वाली दृष्टि प्रणाली के साथ-साथ स्वचालित लोडर भी है, जो बंदूक की फायरिंग की उच्च व्यावहारिक दर सुनिश्चित करता है. ये दोनों मॉडल को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. आरके मिशन विद्यापीठ में प्रदर्शनी के समन्वयक कंचन बनर्जी ने बताया कि देवघर के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के एक हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मॉडल को देखा. छात्र-छात्राएं मॉडल से काफी प्रभावित हुए. एम्स, डीपसर कॉलेज ऑफ एजुकेशन सहित तक्षशिला विद्यापीठ, देवसंघ नेशनल स्कूल, ग्रीनविच स्कूल, मातृ मंदिर गर्ल्स प्लस टू स्कूल, दून पब्लिक स्कूल आदि के छात्र-छात्राएं प्रदर्शनी को देखने के लिए पहुंचे हुए थे. ————————— आरके मिशन विद्यापीठ में द्विवार्षिक शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version