19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू रॉयल्टी मद के पैसे का पंचायत के विकास में हो खर्च : पंसस

करौं प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक प्रखंड प्रमुख सिंपू देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, बैंक, प्रधानमंत्री आवास, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, बिजली, पुलिस आदि पर बारी-बारी से चर्चा हुई

करौं. प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक प्रखंड प्रमुख सिंपू देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, बैंक, प्रधानमंत्री आवास, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, बिजली, पुलिस आदि पर बारी-बारी से चर्चा हुई. बैठक में जिला परिषद सदस्य जया राय ने बदिया पंचायत के तेतरियाटांड़ व जुकटोपा घाट से पिछले 10 वर्षों से बालू का उठाव निविदा के माध्यम से किया जा रहा है लेकिन रॉयल्टी मद का कोई भी पैसा पंचायत के विकास में अब तक खर्च नहीं किया गया. कहा कि ग्राम सभा में बालू घाट चयन के दौरान बताया गया था कि रॉयल्टी मद का पैसा पंचायत के विकास में खर्च किया जायेगा, लेकिन अब तक कोई पैसा पंचायत में खर्च नहीं हुआ. वहीं, उप प्रमुख राजेश कुमार ने कहा कि पंचायत सचिवालय में लोग कार्य के लिए जाते हैं, लेकिन पंचायत सचिव नहीं बैठते हैं. सचिव के नहीं रहने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कहा कि पंचायत सचिव को सप्ताह में कम से कम दो दिन पंचायत में बैठने का निर्देश बैठक में दिया जाये. बीडीओ हरि उरांव ने कहा कि वह इसके लिए आदेश जारी कर सप्ताह में दो दिन पंचायत सचिव को बैठने का निर्देश दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव मनरेगा योजना से संबंधित मजदूरी का राशि अविलंब भुगतान करने का कार्य करें. इसमें कोताही कतई नहीं बरते. वहीं, जिला परिषद ललन कुमार सिंह ने कहा कि काफी संख्या में चापाकल खराब पड़ा है. विभाग द्वारा प्रखंड की विभिन्न पंचायत में खराब पड़े चापाकलों को शीघ्र करना चाहिए. बैठक में नियमित रूप से विभिन्न विभागों के कार्यालय में नहीं आने वाले कर्मियों एवं पदाधिकारी के ऊपर कार्यवाही किए जाने का मामला उठाया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि गुलाम अशरफ राजू, शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी, रीना मिश्रा आरती कुमारी, मो रहमत अली, सुनीता देवी, जिमोली टुडू, सोनामणि हेंब्रम, बुलू देवी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, पंचायत समिति सदस्य आदि बैठक में मौजूद थे. ——– पंचायत समिति सदस्यों के मासिक समीक्षा बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें