मधुपुर. रविवार शाम को चांद का दीदार होते ही रोजेदारों में खुशी का लहर दौड़ गयी. साथ ही सभी लोगों को एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. महिलाओं व बच्चों और बुजुर्गों ने चांद का दीदार कर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी. शहर समेत ग्रामीण इलाकों के विभिन्न ईदगाह व मस्जिदों में सोमवार को ईद- उल- फितर की नमाज अदा की जायेगा. लोगों ने ईद को लेकर बाजार से सामान की खरीदारी जमकर की. ईद को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. ईद मिलन की तैयारी में लगे हुए है. ईद की नमाज को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस बल की गयी तैनाती: ईद-उल-फितर की नमाज को लेकर शहर समेत ग्रामीण इलाकों के ईदगाह व मस्जिदों में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. तय समय पर लोग ईद की नमाज ईदगाह व मस्जिद में अदा करेंगे. ईदगाह व मस्जिद कमेटी द्वारा साफ-सफाई के साथ अन्य व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

