Deoghar News : बाबा मंदिर सजधज कर तैयार, बाबा के दर्शन-पूजन से होगी नये साल का शुरुआत
बाबानगरी में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन-पूजन से नववर्ष की शुरुआत करने की परंपरा है. इस कारण साल के पहले दिन बाबा मंदिर में विभिन्न राज्यों से आने वाले भक्तों व सैलानियों के साथ-साथ भारी संख्या में स्थानीय भक्तों की भीड़ उमड़ती है. इसकी तैयारी बाबा मंदिर में पूरी कर ली गयी है. बाबा मंदिर के सभी मुख्य द्वार समेत बाबा बैद्यनाथ, मां पार्वती सहित सभी मंदिरों को फूलों से सजाया गया है.
संवाददाता, देवघर : बाबानगरी में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन-पूजन से नववर्ष की शुरुआत करने की परंपरा है. इस कारण साल के पहले दिन बाबा मंदिर में विभिन्न राज्यों से आने वाले भक्तों व सैलानियों के साथ-साथ भारी संख्या में स्थानीय भक्तों की भीड़ उमड़ती है. इसकी तैयारी बाबा मंदिर में पूरी कर ली गयी है. बाबा मंदिर के सभी मुख्य द्वार समेत बाबा बैद्यनाथ, मां पार्वती सहित सभी मंदिरों को फूलों से सजाया गया है. वहीं आम कतार से लेकर खास कतार तक भक्तों को परेशानी नहीं हो, इसका खास ख्याल रखा गया है. साल के पहले दिन दो लाख लोगों की भीड़ होने की संभावना को देखते हुए सुलभ जलार्पण की व्यवस्था की गयी है. किसी को परेशानी नहीं हो, इसके लिए जगह -जगह पुलिस अधिकारी, बल व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सुबह तीन बजे ही खुला जायेगा बाबा मंदिर
नये साल पर एक घंटा पहले ही अहले सुबह तीन बजे बाबा मंदिर का पट खुल जायेगा. सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा स्वयं बाबा की दैनिक पूजा करेंगे. इसके बाद आम भक्तों के लिए सुबह चार बजे से जलार्पण प्रारंभ किया जायेगा. वहीं सुबह छह बजे से शीघ्र दर्शनम का काउंटर भी खुल जायेगा.आम कतार तिवारी चौक से, तो कूपन वाली कतार नाथबाड़ी से होगी संचालित
तय व्यवस्था के अनुसार आम कतार तिवारी चौक से संचालित की जायेगी. यहां से क्यू कॉम्प्लेक्स तक पूरे रास्ते में बैरिकेडिंग की गयी है, ताकि कतार में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. वहीं क्यू कॉम्प्लेक्स के सभी छह हॉल में भी कतार लगाने के लिए बैरिकेडिंग की गयी है. किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए जगह-जगह पुलिस अधिकारी, दंडाधिकारी की ड्यूटी लगी है, वहीं सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. वहीं खास दिन पर कूपन का रेट भी खास रहेगा. इस दिन प्रति व्यक्ति के हिसाब से तीन सौ की जगह छह सौ रुपये का शुल्क देना होगा. कूपन लेने वाले भक्तों को नाथबाड़ी से कतारबद्ध किया जायेगा. यह कतार नाथबाड़ी से निकलकर पाठक धर्मशाला के पीछे वाली गली से होते हुए पाठक धर्मशाला के बरामदे पर बने होल्डिंग प्वाइंट से मंदिर प्रशासनिक भवन से प्रशासनिक भवन होल्डिंग प्वाइंट के बाद ओवरब्रिज से टी जंक्शन होते हुए मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करेगी.दिनभर काठ गेट से होगा भीड़ नियंत्रण
भीड़ प्रबंधन के लिए इस बार नये साल में मंदिर का पट खुलने के साथ ही बाबा मंदिर के मंझला खंड में लगे काठ गेट का उपयोग भीड़ नियंत्रण के लिए किया जायेगा. यहां एक बार में भक्तों को गर्भ गृह में अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश कराकर पूजा कराने की व्यवस्था रहेगी. इसके लिए यहां पर आठ पुलिस बल, जो कि काठ गेट संचालन के जानकार माने जाते हैं इनको ड्यूटी में लगाया गया है.हाइलाइट्स
– सुबह छह बजे से शुरू हो जायेगा कूपन का काउंटर– दो लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना
– आम से खास कतार के लिए बेहतर प्रबंधन, वीआइपी सुविधा नहींडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है