संताल में आज थम जायेगा प्रचार का शोर, बूथ मैनेजमेंट में जुटी पार्टियां

संताल परगना की 18 सीटों पर मतदान 20 नवंबर को है. 18 नवंबर यानी सोमवार शाम से ही प्रचार का शोर थम जायेगा. अब सभी पार्टियां बूथ मैनेजमेंट में जुट गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 8:21 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : संताल परगना की 18 सीटों पर मतदान 20 नवंबर को है. 18 नवंबर यानी सोमवार शाम से ही प्रचार का शोर थम जायेगा. अब सभी पार्टियां बूथ मैनेजमेंट में जुट गयी हैं. वहीं देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज और जामताड़ा जिला प्रशासन ने मतदान और मतगणना की पुख्ता तैयारी कर रखी है. 18 की शाम प्रचार का शोर थमने के बाद सभी विधानसभा क्षेत्र में बाहर से प्रचार करने आये नेताओं को निकल जाना होगा. चुनाव को लेकर सभी जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. फोर्स का डिप्लाॅयमेंट सभी जिले में हो रहा है. संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है, ताकि लोग भयमुक्त होकर मतदान करें. सभी विधानसभा के लिए भारतीय चुनाव आयोग द्वारा भेजे गये जेनरल विशेष प्रेक्षक, आय-व्यय प्रेक्षक एक एक चीजों पर पैनी निगाहें बनाये हुए हैं. सभी जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी व एसपी डिस्पैच सेंटर, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग की तैयारी का रिव्यू कर चुके हैं.

बूथों पर पुख्ता तैयारी को अंतिम दे रही पार्टियां

प्रचार का शोर थमने से पहले ही सभी जिले में चुनाव लड़ रही राजनीतिक पार्टियां बूथों पर पुख्ता इंतजाम की तैयारी में जुट गयी है. कोई वन बूथ टेन यूथ तो कोई वन बूथ 20 यूथ के प्लान पर अधिक से अधिक मतदान कराने की तैयारी में जुट गये हैं. सभी राजनीतिक दलों के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को भी पार्टी ने निर्देश दे रखा है कि एक-एक बूथ पर अधिक से अधिक पोलिंग हो, सुनिश्चित करें.

सभी जिले में सर्विलांस टीम को अलर्ट मोड में रखा गया

आयोग के निर्देश पर संताल परगना के सभी जिले में सर्विलांस टीम को अलर्ट मोड में रखा गया है. अधिकांश बूथों की वेबकास्टिंग की भी तैयारी की गयी है. मतदान के दिन विधानसभा वार कई सीटों पर सीसीटीवी से भी निगरानी के इंतजाम किये गये हैं. कुल मिलाकर निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करवाने के लिए जिला प्रशासन संताल परगना में तैयार है.

———————————

सभी जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, संवेदनशील इलाके में फ्लैग मार्च

-संताल परगना की 18 सीटों पर 20 नवंबर को डाले जायेंगे वोट

-सात एसटी व एक एससी सीटों के अलावा 10 अनरिजर्व सीटें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version