Deoghar News : सदर अस्पताल में बढ़ी बर्न मरीजों की संख्या

ठंड बढ़ने के साथ ही सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. ठंड के मौसम में अक्सर लोग आग तापने के दौरान झुलस जाते हैं. सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में झुलसे मरीजों को भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 8:14 PM

संवाददाता, देवघर : ठंड बढ़ने के साथ ही सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. ठंड के मौसम में अक्सर लोग आग तापने के दौरान झुलस जाते हैं. सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में झुलसे मरीजों को भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते नवंबर माह में सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में मात्र चार मरीज भर्ती हुए थे, लेकिन दिसंबर माह में आग से झुलसे मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी हैं. वहीं गुरुवार को सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में दो झुलसे मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें एक आग तापने के दौरान झुलसा था, जबकि दूसरे मामले में महिला खाना बनाने के दौरान झुलस गयी. विभाग के अनुसार, हर साल ठंड के मौसम में बर्न मरीजों की संख्या बढ़ जाती है, इस कारण ठंड के मौसम से पहले ही सदर अस्पताल प्रबंधन की ओर से बर्न मरीजों की इलाज के लिए व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाती है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, चार दिन पहले एक 28 वर्षीय महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी. उसे आग से झुलसने के बाद परिजनों ने इलाज के लिए भर्ती कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version