प्रतिनिधि देवीपुर . प्रखंड क्षेत्र के मणियारपुर गांव स्थित ग्रीन कॉलेज में अभिव्यक्ति फाउंडेशन की ओर से किसान मेले का आयोजन किया. कार्यक्रम बेल्ट हंगर हिल्फाइगर और बीएमजे समर्थित स्किलअप और ग्रीन इवोल्यूशन कार्यक्रमों का संयुक्त प्रयास था. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक सुरेश पासवान, उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, बीडीओ विजय राजेश बारला, मुखिया ममता देवी, पार्वती देवी, जिप प्रतिनिधि मुकेश प्रसाद यादव, कृषि पदाधिकारी पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर होने वाले उत्पादन पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. कार्यक्रम में डीडीसी नवीन कुमार ने अभिव्यक्ति फाउंडेशन के किसानों को जोड़ने के काम की सराहना की. उन्होंने सतत कृषि प्रथाओं के महत्व पर जोर दिया और क्षेत्र में पानी की कमी के मुद्दे पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने फाउंडेशन के कार्यों के समर्थन का आश्वासन देते हुए और जिला अधिकारियों से किसानों को प्राकृतिक और सतत कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने में मदद करने का आग्रह किया. मौके पर मौजूद देवघर विधायक सुरेश पासवान ने इस अवसर पर कहा कि किसानों के हित और स्थायी आजीविका के लिए प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन जरूरी है और जनप्रतिनिधि होने के नाते वह इस क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हैं और उनके समाधान के लिए यथासंभव प्रयास करेंगे. संस्था के कार्यकर्ता मनोज यादव, नीरज सिंह, टहलू मंडल, कुणाल यादव, रूपा कुमारी, नागेश्वर यादव, अनिल यादव समेत अन्य ने किसान खेत पाठशाला के प्रशिक्षक और संस्था के स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के रूप में सक्रिय भूमिका निभायी. इस अवसर पर विभिन्न प्रदर्शनी में बेहतरीन फसल और प्राकृतिक उत्पादन का प्रदर्शन करने वाले 70 किसानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मेले में स्थानीय किसानों में हर्ष और उत्साह का माहौल रहा.
किसान मेले में लगाये गये थे विभिन्न स्टॉल
किसान मेला में विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जिनमें सब्जियां, फल, फलियां, औषधीय जड़ें, स्थानीय बीज और देशी किस्म की फसलों की प्रदर्शनी थी. इसके अलावा, एक स्टॉल पर किसानों को सतत कृषि प्रथाओं के बारे में जानकारी देने वाली पत्रिकाएं और विभिन्न एकीकृत कृषि विधियों के संबंध में सूचनाएं उपलब्ध थीं.
कृषि विशेषज्ञ व सदस्यों ने रखे विचार
अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सचिव कृष्णकांत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए फाउंडेशन के कार्यों को साझा किया. उन्होंने बताया कि फाउंडेशन देवघर के चार ब्लॉकों में 24 गांवों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहा है. इस अवसर पर कार्यक्रम प्रबंधक अमित दीप मिश्रा और कृषि विशेषज्ञ अभिषेक शर्मा ने विस्तार से संस्था के कार्यों की जानकारी दी. संस्था के संचार विशेषज्ञ निधि जोशी ने स्थायी खाद्य व्यवस्था में किसानों की समस्या और नीतियों पर प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है