13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय रेल कुली संघ के महासम्मेलन में मधुपुर के कुलियों ने की शिरकत, रखीं अपनी मांगें

मधुपुर स्टेशन के कुलियों ने पेंशन, दुर्घटना बीमा लाभ, बैटरी रिक्शा से सामान ढोने पर रोक लगाने के अलावा अन्य मांगों के बारे में बताया. कुलियों ने यूपी में संपन्न हुए महासम्मेलन के बारे में भी बताया.

मधुपुर . स्थानीय रेलवे स्टेशन के कुलियों ने यूपी के लखनऊ जिले के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आयोजित राष्ट्रीय रेल कुली संघ के महासम्मेलन में भाग लिया और अपनी मांगों को रखा. मधुपुर कुली संघ के शाखा के अध्यक्ष ओम प्रकाश के अलावा अन्य लोग भी सम्मेलन में शामिल हुए. ओम प्रकाश ने बताया कि कुलियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सम्मेलन में चर्चा की. देश के विभिन्न प्रांतों से आये भारी संख्या में कुलियों ने अपनी मागों को लेकर प्रदर्शन किया. बताया कि रेल प्रशासन कुलियों से सौतेला व्यवहार कर रहा है. हमारी मांग है कि कुलियों को रेलवे की नौकरी में समायोजित किया जाये. ट्रॉली प्रथा बंद हो, बैटरी रिक्शा से सामान ढोने पर रोक लगे, कुलियों को पेंशन दिया जाये, दुर्घटना बीमा का लाभ मिले. कहा कि स्टेशन पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगने से कुलियों का रोजगार खत्म हुआ है. इन सारी मागों को लेकर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर जोरदार प्रदर्शन हुआ है. कहा कि कुली राष्ट्रीय संघ की मांग पर रेल प्रशासन विचार नहीं करती है तो कुली संघ बाध्य होकर नवंबर दिसंबर में सत्याग्रह अभियान चलायेगा. 10 नवंबर को दिल्ली में प्रदर्शन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें