वरीय संवाददाता, देवघर:
देवघर-सारठ मुख्य पथ पर कुंडा थाने के आगे शहीद आश्रम मोड़ के समीप अधिवक्ता देवघर कोर्ट लिखी डिजायर कार ने पहले एक लीची बेच रहे ठेला वाले को धक्का मारा था. इसके बाद उक्त कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सोलर लाइट के पोल से टकरायी थी. इस घटना में लीची भरा ठेला पलट गया था व फल विक्रेता बैजनाथपुर के बंधा में रह रहा सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के तेलवरिया गांव निवासी बबलू साह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना में बबलू का सिर फूट गया था व उसके शरीर सहित हाथ-पैर में भी चोट लगी थी. इसमें ठेले की लीची भी बर्बाद हो गयी थी. बबलू ने उक्त कार वाले के खिलाफ नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. नगर थाने की पुलिस ने एडवोकेट देवघर कोर्ट लिखी दुर्घटनाग्रस्त कार में लगे नंबर का डिटेल्स निकालकर उसके मालिक के नाम-पता की जानकारी जुटा ली है. उसी आधार पर नगर थाने की पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई करेगी. ठेला वाले के मुताबिक कार में चालक सहित उस पर दो लोग सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार काफी तेज गति में थी.-बैजनाथपुर के बंधा में रहने वाले बबलू ने नगर थाने में शिकायत देकर की है कार्रवाई की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है