रेलवे पुल के नीचे से बरामद शव की हुई पहचान, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका
मधुपुर के नवापतरो रेलवे पुल के नीचे नदी से मिला था शव
मधुपुर. नवापतरो रेलवे पुल के नीचे नदी से बरामद एक 15 वर्षीय किशोर की शव पहचान पुलिस ने कर ली है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी निवासी मो. इरफान के रूप में हुई है. मृतक के पिता मो मकबुल खलीफा ने शीतगृह जाकर शव की पहचान की. पुलिस ने बताया कि शव को परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र इरफान 11 दिसंबर की शाम दोस्तों के साथ घर से मधुपुर जाने के लिए निकला था. इसके बाद से वह नहीं लौटा. काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कुछ सुराग नहीं मिला. इसी क्रम में दूसरे दिन अखबार के माध्यम से उनलोगों को पता चला कि एक युवक का शव पतरो नदी में मिला है, जिसकी मौत ट्रेन से गिरकर हो गयी है. सूचना मिलने पर वह लोग सदर अस्पताल देवघर गया. शव को देखकर पहचान की. बताते चले कि ग्रामीणों की सूचना पर मधुपुर थाना की पुलिस और आरपीएफ ने गुरुवार को पतरो नदी रेलवे पुल के नीचे से एक युवक का शव बरामद किया था. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया था. शव की पहचान होने तक पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में 72 घंटे तक रखा गया था. परिवार वालों ने हत्या की आशंका जतायी है. मधुपुर पुलिस का कहना है कि परिजनों के शिकायत पर ही मामले में अनुसंधान किया जायेगा. —————— जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी का रहने वाला था मृतक इरफान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है