नगर भवन से बैजनाथपुर व हिंडोलावरण तक चौड़ी होगी सड़क, 180 करोड़ रुपये होंगे खर्च

देवघर में नगर भवन से मंदिर मोड़ व बैजनाथपुर होते हुए हिंडोलावरण तक सड़क चौड़ी होगी. इस पर 180 करोड़ खर्च होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 9:21 PM
an image

संवाददाता, देवघर.

एनएच प्रमंडल से नगर भवन से मंदिर मोड़ व बैजनाथपुर होते हुए हिंडोलावरण तक सड़क का चौड़ीकरण होगा. एनएच प्रमंडल ने कुल 180 करोड़ का डीपीआर बनाकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है. डीपीआर के अनुसार नगर भवन से मंदिर मोड़ तक 500 मीटर सड़क को सात मीटर चौड़ा किया जायेगा. दोनों किनारे एक-एक मीटर चौड़ीकरण होगा. इस जगह वर्तमान में सड़क पांच मीटर ही चौड़ी है. एनएच के पास दो मीटर पर्याप्त जमीन है. मंदिर मोड़ के आगे सड़क वर्तमान में सात मीटर है, जिसे बढ़ाकर 10 मीटर चौड़ा कर दिया जायेगा. मंदिर मोड़ से हिंडोलावरण तक सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी. मंदिर मोड़ से हिंडोलावरण तक दोनों किनारे डेढ़-डेढ़ मीटर सड़क चौड़ी होगी. एनएच के पास पर्याप्त जमीन है. एनएच प्रमंडल को भूमि अधिग्रहण करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पूरी तरह कालीकरण होगा

मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद नगर भवन से मंदिर मोड़ व बैजनाथपुर होते हुए हिंडोलावरण का चौड़ीकरण श्शुरू होगा. सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ व पेवर ब्लॉक को हटाकर नये सिरे से सड़क का निर्माण होगा. पूरी सड़क का कालीकरण किया जायेगा. पूरी सड़क ब्लॉक टॉप होगी व बैजनाथपुर इलाके में सड़क चौड़ी होने से जाम नहीं होगा व पक्की सड़क का अतिक्रमण भी नहीं होगा.

……………

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

नगर भवन से मंदिर मोड़ व बैजनाथपुर होते हुए हिंडोलावरण तक सड़क का चौड़ीकरण होगा.कुल 180 करोड़ का डीपीआर बनाकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है. मंत्रालय से जल्द ही इस सड़क की स्वीकृति दिलायी जायेगी व काम चालू कराया जायेगा. यह सड़क चौड़ी होने से मंदिर मोड़ व बैजनाथपुर चौक में जाम से काफी हद तक निजात मिलेगी.

– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

—————————————–

देवघर में जाम की समस्या से निबटने की तैयारी, डीपीआर बनकर तैयार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version