जर्जर सड़क से ग्रामीणों का आवागमन मुश्किल, हुई परेशानी
मारगोमुंडा की मुख्य सड़क से थाना, पीएचसी, प्रखंड कार्यालय, स्टेडियम, झारखंड बालिका आवासीय समेत महजोरी गांव तक जाने वाली सड़क सालों से जर्जर अवस्था में है.
मारगोमुंडा. मुख्य सड़क से थाना, पीएचसी, प्रखंड कार्यालय, स्टेडियम, झारखंड बालिका आवासीय समेत महजोरी गांव तक जाने वाली सड़क सालों से जर्जर अवस्था में है. सड़क बनाने के लिए किसी ने पहल नहीं की. थाना, पीएचसी, प्रखंड कार्यालय समेत अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों का निर्माण कराये वर्षों बीत गये, लेकिन उक्त स्थानों तक पहुंच के लिए से बेहतर सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सका. ग्रामीणों को उक्त स्थानों तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ता है. ग्रामीणों को मुख्य सड़क से महजोरी गांव तक जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शाम ढलते ही सड़क से आवागमन बंद हो जाता है. रात के अंधेरे में आवागमन करने से छोटी-छोटी दुर्घटनाएं होती रहतीं हैं. थाना एवं प्रखंड कार्यालय तक जिले के आलाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है. इसके बावजूद इतने साल गुजरने के बाद एक अच्छी सड़क का निर्माण नहीं कराया गया. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से सड़क निर्माण कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है