सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की हुई बैठक
समाज के हर वर्ग को इस अभियान के तहत पार्टी से जोड़ें
मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में भाजपा ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं की बुधवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता ने की. बैठक में मंडल स्तरीय सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सदस्यता प्रभारी बलवीर राय ने पार्टी की नीतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र में सदस्यता अभियान को गांव-गांव तक विस्तारित किया जायेगा. कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान ग्रामीण मंडल में प्रारंभ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अभियान में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए हर बूथ तक पहुंचे. जिप सदस्य राजेंद्र प्रसाद दास ने कहा कि समाज के हर वर्ग को इस अभियान के तहत पार्टी से जोड़ें. पार्टी के पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता इस तरह के अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभायेंगे. मौके पर उपाध्यक्ष मनोज सिंह, अवध भैया, उमेश सिंह, राजेश पाठक, मोहन यादव, आलोक केसरी, उमेश सिंह, अजय दास, नकुल रवानी, बालकिशन तुरी, अतुल तुरी, महेंद्र मंडल, टिंकू पांडेय, कुलदीप पांडेय, चतुर रवानी, धनंजय रवानी, शिबू सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है