ताइक्वांडो में मधुपुर की टीम ने जीते 1 स्वर्ण सहित 4 पदक
जमशेदपुर में आयोजित 24 वां राज्य सीनियर 13 कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने मधुपुर का नाम रौशन किया. प्रतियोगिता में कुल नौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें अनुष्का सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर स्वर्ण पदक जीता.
मधुपुर. जमशेदपुर में आयोजित 24 वां राज्य सीनियर 13 कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने मधुपुर का नाम रौशन किया. प्रतियोगिता में कुल नौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें अनुष्का सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर स्वर्ण पदक जीता. वहीं, अभय कुमार को रजत पदक मिला. जबकि दिव्या हेंब्रम, पल्लवी बथवाल व संतोष कुमार यादव ने कांस्य पदक प्राप्त कर शहर का मान बढ़ाया. इनकी इस जीत पर मधुपुर के खिलाड़ियों में काफी उत्साह का माहौल है. क्लब के अध्यक्ष संजय शर्मा ने सभी सफल खिलाड़ियों सहित अन्य खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी गयी. उन्होंने कहा आप सभी के लगातार मेहनत का यह नतीजा है. आप सभी अपना सर्वश्रेष्ठ देने का लक्ष्य रखिये, सफलता जरूर मिलेगी. मौके पर क्लब के कोच दीपक मैसी के कहा क्लब के बच्चे हर प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. उन्हें ओर मेहनत करने की आवश्यकता है. आगे की प्रतियोगिता के लिए बेहतर तैयारी करने की जरूरत है. क्लब के सदस्य पंकज पीयूष, कुंदन भगत, नंद किशोर शर्मा, अंकित लच्छीरामका, सुष्मिता चक्रवर्ती, सूरज बर्मन, दीपक मिश्रा, इग्नासुस अब्राहम, प्रसून बागची, सुनीता कुमारी, रिमझिम भारती सहित अन्य सदस्यों ने भी बच्चों की इस सफलता पर खुशी जाहिर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है