6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मना स्थापना दिवस

छात्राओं ने नाटक प्रस्तुत कर मोह लिया मन

करौं. स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में विद्यालय का 19 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुन्नी यादव ने कस्तूरबा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुन्नी यादव ने कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय की व्यवस्था से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को पठन-पाठन करने में बहुत ही सहूलियत एवं सुविधा हो रही है. उन्होंने इस विद्यालय में सीट को दोगुना किये जाने की मांग की है, जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को दाखिला मिल सकेगा. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का आगाज छात्राओं द्वारा स्वागत गान से किया गया. कार्यक्रम में नाटक, गीत-नृत्य आदि प्रस्तुत किया गया. विद्यालय के छात्राओं ने दुर्गा के नौ रूप नाटक का मंचन पूजा कुमारी, प्रिया भारती, रनिया कुमारी, गुलनार मेहरून, करीना कुमारी, दीपिका कुमारी, फूलों बेबी, खुशी भारती, सुलेखा द्वारा बहुत ही आकर्षक ढंग से किया गया. वहीं, नाटक वृद्धाश्रम, झारखंड की धरती, बाल मजदूरी आदि प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. मौके पर वार्डन चैताली नंदन, मंदाकिनी हेंब्रम, जिप सदस्य ललन सिंह, जितेंद्र प्रसाद यादव, रामधन तिवारी, पिंकी, हेमराम, श्यामू बाउरी, सुनीता कुमारी, अनवर अली समेत दर्जनों छात्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें