मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से 5 वर्ष के नौनिहालों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलायी गयी. चिकित्सा प्रभारी डाॅ केके सिंह ने बताया कि पोलियो अभियान को लेकर मारगोमुंडा ओर करौं प्रखंड को मिलाकर 160 बूथ बनाया गया है. जबकि 14 डिपो, 31 सुपरवाइजर, 327 वैक्सीनेटर, पांच लोगों को निगरानी कार्य के लिए लगाया गया है. वहीं, 37 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी सफलता को लेकर 31 सुपरवाइजर को प्रतिनियुक्ति की गयी है. जबकि चार ट्रांजिट बूथ बनाया गया है. बताया कि प्रथम दिन अधिकतर बच्चों को दवा पिलाई गयी. इस दौरान पर्यवेक्षिका कुमारी शौभा व लता कुमारी ने क्षेत्र में घूम-घूम बूथों का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है