डेंगू के तीन संभावित मरीज मिलने के बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, एलाइजा टेस्ट के लिए लिया सैंपल

जसीडीह सीएचसी के अंतर्गत तीन अलग-अलग गांवों में तीन संभावित डेंगू मरीज की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. टीम ने तीनों मरीजों के रक्त का नमूना लेकर एलाइजा टेस्ट के लिए भेजा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 7:12 PM

प्रतिनिधि,जसीडीह : जसीडीह सीएचसी के अंतर्गत तीन अलग-अलग गांवों में तीन संभावित डेंगू मरीज की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. टीम ने तीनों मरीजों के रक्त का नमूना लेकर एलाइजा टेस्ट के लिए भेजा. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को संथाली, फेसरहा व नवाडीह जमुआ गांव में डेंगू-चिकनगुनिया निरोधात्मक कार्य के तहत फॉगिंग की तथा मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान कर उसे नष्ट किया गया. इसके बाद बचाव व रोकथाम को लेकर जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व जसीडीह सीएचसी प्रभारी डॉ विश्वनाथ चौधरी ने की. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को डेंगू बीमारी से बचाव व नियंत्रण संबंधित जानकारी दी. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि सभी अपने घरों के आसपास गड्ढे में पानी जमा होने नहीं दें, यदि पानी जमा हो जाये तो उसे तुरंत निकासी कर दे या फिर उस पानी में डीजल व केरोसिन डाल दें. इससे मच्छरों का प्रकोप कम हो जायेगा और बचाव हो जायेगा. हमेशा मच्छरदानी लगाकर सोये और सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस अवश्य मनाये. इस मौके पर एमपीडब्लू नीरज कुमार पांडे, इरशाद अंसारी, राकेश कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version