सारठ. महापुर में आयोजित सात दिवसीय श्रीश्री 108 महारुद्र यज्ञ के चौथे दिन भक्ति की अविरल धारा बह रही है. आसपास के सैकड़ों गांवों से महिला, पुरुष व बच्चों सभी ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर हर हर महादेव के नारे लगाये. अयोध्या से पधारे यज्ञ आचार्य सूर्यकांत मिश्रा व उनकी मंडली के वेदिक मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण पवित्र हो गया है. यहां के यजमान उमेश चंद्र सिंह व पत्नी श्रीमती मीणा देवी ने संध्या समय आरती की, जिसके बाद वृंदावन से पहुंचे यशोदा नंदन रासलीला मंडली के कलाकारों ने आकर्षक मयूर नृत्य की प्रस्तुति देकर लोगो को भाव विभोर कर दिया. श्रीकृष्ण राधा गोपियों के वेश में झांकी के माध्यम से माखनचोरी व मटका फोड़ की प्रस्तुति कलाकारों ने दी. वहीं मेले में विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों ने मेले का लुफ्त उठाया. पूर्व विधायक चुन्ना सिंह ने यज्ञ मंडम पर पहुंच कर खुद भी परिक्रमा की और कलाकारों की हौसला अफजाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है