देवघर. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से निगरानी विभाग की दो सदस्यीय टीम, जिला परिवहन कार्यालय में जांच के लिए पहुंची. इस टीम में पुलिस निरीक्षक शिवा जी राव और एसआई ओम प्रकाश मिश्रा शामिल थे. उन्होंने कार्यालय में आकर गगन कुमार सिंह के नाम पर पंजीकृत जेसीबी और स्कूटर के नंबर की जांच की, और इन वाहनों के इनवॉइस में दर्ज कीमतों का सत्यापन किया. जिला परिवहन विभाग के अनुसार, गगन कुमार सिंह गोरखपुर में जिला आपूर्ति विभाग (डीएसओ) में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत हैं. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान काफी संपत्ति अर्जित कर रखी है. उनके देवघर में भी जमीन खरीदकर मकान बनवाने की बात सामने आयी है. इस संदर्भ में, यूपी सरकार ने गगन कुमार सिंह की सभी वैध और अवैध संपत्तियों की गहन जांच शुरू की है. निगरानी विभाग को मिले दस्तावेजों में यह पाया गया कि वाहन की कीमत कम दिखाई गई थी. साथ ही, उनके नाम पर पंजीकृत देवघर से निबंधित स्कूटर के नंबर का उपयोग किसी अन्य वाहन में किया जा रहा था. जांच के बाद टीम ने पूरी रिपोर्ट तैयार की और वापस लौट गयी. विभागीय सूत्रों के अनुसार, गगन कुमार सिंह के संबंध में पहले भी कई बार यूपी से पत्राचार हुआ है, जिसमें उनसे संबंधित जानकारियां मांगी गई थीं. टीम द्वारा यहां से भेजे गए सभी उत्तरों का मिलान करने के लिए ही यह जांच की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है