घर से भटक कर मधुपुर पहुंची महिला को परिजनों से मिलाया

बिहार के समस्तीपुर से भटक कर पिछले शुक्रवार मधुपुर पहुंची महिला

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 10:29 PM

मधुपुर. बिहार के समस्तीपुर से भटक कर पिछले शुक्रवार मधुपुर पहुंची महिला को शनिवार को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. बताया जाता है कि महिला अपने घर समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर डाक्टर के पास जाने के लिए निकली थी. इसी दौरान वह डाउन की ओर जाने वाली ट्रेन पर सवार हो गयी और भटक कर मधुपुर पहुंच गयी. वह दो दिनों से मधुपुर स्टेशन पर इधर-उधर भटक रही थी. शुक्रवार शाम को किसी तरह थाना पहुंच गयी. उसने पुलिस को बताया उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. वह बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली है. जबकि मुजफ्फरपुर उसका मायके है. महिला से पुलिस ने पूछताछ की और उसके घर व परिवार की जानकारी हासिल की. उसके बाद थाना मोड़ निवासी टेलर मास्टर तनवीर आलम ने महिला के परिवार की पहचान व उसके घर को ढूंढ निकालने में पुलिस की मदद की. पुलिस ने बताया कि महिला अदला जफर समस्तीपुर के उजियारपुर चौक की रहने वाली है. सूचना पर महिला के परिजन मधुपुर पहुंची. महिला का भाई ने पुलिस को बताया कि उसका बहनोई इरफान अहमद सउदी अरब में रहते है. जब कि उनका दो भगीना है, एक में दिल्ली में और दूसरा दार्जिलिंग में रहकर पढ़ाई करता है. उसकी बहन एक जनवरी को मुजफ्फरपुर घर जाने के लिए निकली थी. इसी बीच वह मुजफ्फरपुर जाने के बजाय ट्रेन पड़कर मधुपुर चली आयी. यहां आकर घबरा गई और इधर-उधर भटकने लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version