आंध्र प्रदेश के लिए निकला युवक रास्ते से लापता
मधुपुर के बावन बीघा मोहल्ले का है युवक
मधुपुर. शहर के बावन बीघा निवासी युवक उमेश कोल (28) घर से आंध्र प्रदेश के लिए निकला था. पर वह रास्ते से ही लापता हो गया है. लापता युवक की मां सुंदरी देवी ने मधुपुर थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी पुलिस को दी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उसका बेटा घर में बताया कि वह किसी से मिलने आंध्र प्रदेश जा रहा है. पर अब उसका कई दिनों से मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि वह भटक कर कहीं चला गया है. बताया कि साथ में उसका देवर का बेटा अजय मांझी भी गया था. जो लौट कर सही सलामत घर चल आया है. पर उनका बेटा का कोई सुराग नहीं मिल रहा है. बेटे की सकुशल बरामदगी को लेकर उसकी मां ने पुलिस से गुहार लगायी है. पुलिस इस मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है