युवक ने रची अपने ही अपहरण की साजिश, पुलिस सक्रिय हुई, तो लौट आया घर
जिस युवक के अपहरण की बात कही गयी थी, वह खुद अपने मोबाइल से तपोवन पहाड़ पर जाकर घर में फोन कर 30 हजार रुपये की मांग कर रहे था.
मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोहनाकनाली गांव निवासी पप्पू यादव का रविवार को अज्ञात चार लोगों द्वारा अपहरण कर 30 हजार रुपये की फिरौती उनके परिजनों से मांगने की सूचना से पुलिस अलर्ट हो गयी. मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार सदलबल मोहनाकनाली गांव पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर फिरौती मांगने वाले मोबाइल नंबर का ट्रेस कर लोकेशन पर तपोवन पहाड़ पहुंचे. इस दौरान पुलिस दिनभर पहाड़ में युवक को खोजती रही. वहीं जिस युवक के अपहरण की सूचना मिली थी वह पुलिस की आने की भनक लगते ही मोबाइल बंद कर तपोवन से फरार हो गया और घर पहुंच गया. युवक के घर पहुंचने की सूचना शाम को परिजनों ने पुलिस को दी. इसके बाद फिर पुलिस युवक से पूछताछ करने के लिए उसके घर पहुंची. इस दौरान पुलिस की गाड़ी देखकर युवक फिर से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने उनके घर के कई सदस्य को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी से पूछने पर बताया कि जिस युवक के अपहरण की बात कही गयी थी, वह खुद अपने मोबाइल से तपोवन पहाड़ पर जाकर घर में फोन कर 30 हजार रुपये की मांग कर रहे था. साथ ही पैसे पहुंचाने पर छोड़ देने की बात कह रहा था. परिजनों की सूचना पर जब पुलिस लोकेशन के आधार पर तपोवन पहाड़ पहुंची तो उक्त युवक मोबाइल बंद कर वापस घर आ गया. अब पुलिस उक्त युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. साथ ही मामले में उनके परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. बता दें कि शुक्रवार को भी एक नाबालिग लड़के के अपहरण की अफवाह पर पुलिस परेशान रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है