मधुपुर. शहर के भेड़वा नावाडीह निवासी 30 वर्षीय युवक अमित कुमार ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. युवक की स्थिति बिगड़ता देख घरवालों ने उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. चिकित्सकों की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों से लिया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ से जानकारी मिली कि युवक शराब पीकर घर गया था. घरवालों ने उसे नशे में देखकर डांट फटकार किया. इससे वह और गुस्से में आ गया और कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. इलाज के बाद युवक की हालत में सुधार हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है