Loading election data...

किराना दुकान पर रंगदारी मांगने पहुंचे युवक ने की फायरिंग, कट्टे के साथ गिरफ्तार

दीपावली की रात नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट रोड स्थित बृजभान सिंह पथ के पास सावित्री देवी की किराना दुकान पर रंगदारी मांगने और फायरिंग की घटना हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 9:00 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. दीपावली की रात नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट रोड स्थित बृजभान सिंह पथ के पास सावित्री देवी की किराना दुकान पर रंगदारी मांगने और फायरिंग की घटना हुई. लगभग रात 11:30 बजे, उसी मोहल्ले का एक युवक दुकान पर आया और 50,000 रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए गाली-गलौज करने लगा और गोली चला दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सूरज पासवान को घटनास्थल पर ही कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वहां से दो खोखे बरामद किये और सूरज के खिलाफ अवैध हथियार रखने और फायरिंग करने का मामला दर्ज किया. पहला मामला मारपीट सहित रंगदारी व फायरिंग के संबंध में दुकानदार सावित्री देवी की शिकायत पर दर्ज हुआ, जिसमें गिरफ्तार हुए बृजभान सिंह पथ मुहल्ला निवासी सूरज पासवान समेत उसके पिता भोला पासवान, सूरज की मां व सूरज की बहन को आरोपित बनाया गया है. वहीं देशी कट्टा व दो खोखा बरामदगी को लेकर दूसरी प्राथमिकी एएसआइ भवेश चंद्र दास की शिकायत पर दर्ज की गयी है. सूरज पर अवैध हथियार रखने व फायरिंग करने का आरोप है. गिरफ्तार सूरज को नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार दोपहर में कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस द्वारा उसे न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल पहुंचा दिया गया. सावित्री देवी की शिकायत में जिक्र है कि गुरुवार 11:30 बजे रात में सूरज उसकी दुकान पर आया. 50 हजार रुपये रंगदारी मांगते हुए गाली-गलौज करने लगा. गोली मारने की धमकी देते हुए अपने घर तरफ गया. सावित्री के पुत्र कार्तिक मामले की जानकारी देने उसकी घर गया तो सूरज के पिता भोला सहित उसकी मां व बहन दुकान पर आकर गाली-गलौज करने लगे. सभी जान मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करने लगे. दुकान बंद कराने की धमकी दे ही रहे थे कि पुन: सूरज कट्टा लहराते हुए आया. कुछ दूर से दो गोली चला दी. किसी तरह जान बचाने के लिए वे लोग छिप रहे थे तभी उस होकर गुजर रही बाइक दस्ता पुलिस को सूचित किया. आवाज सुनकर बाइक दस्ते के साथ पदाधिकारी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सूरज को कट्टे के साथ दबोच लिया. खोजबीन में घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया. दोनों प्राथमिकी दर्ज कर नगर थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. —————————————————————— दिवाली की रात नगर थाना क्षेत्र के बृजभान सिंह पथ के समीप की घटना सावित्री देवी की दुकान पर 50,000 रुपये की रंगदारी मांगने पहुंचा था युवक रंगदारी नहीं देने पर की गाली-गलौज, की फायरिंग, दो खोखा बरामद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version