वरीय संवाददाता, देवघर: शहर में चोरों का आतंक इस कदर है कि पुलिस का खौफ ही नहीं रह गया है. इन दिनों चोर मुख्य सड़क किनारे के घरों का ताला तोड़कर सामान चोरी करने लगे हैं. ऐसा ही मामला नगर थाना क्षेत्र से आया है. देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग स्थित नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान निवासी डॉ कुमार मधुप के मुख्य गेट व सीढ़ी घर का ताला तोड़कर चोर 26 दिसंबर की रात में अंदर घुसे और उनके घर से तीन घड़ी सहित कुछ सामान चोरी कर फरार हो गये. घटना की जानकारी 27 दिसंबर की अहले सुबह करीब 5:00 बजे उठने के बाद उनलोगों को हुई. मुख्य द्वार सहित सीढ़ी घर का ताला टूटा पाया. अंदर सामान बिखरे हुए थे. इस संबंध में डॉ मधुप ने नगर थाने को सूचित किया. इसके बाद पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों ने उनके घर पहुंचकर मुआयना किया. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोर के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.
हाइलाइट्स
– देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग स्थित नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान की घटना
-नेत्र चिकित्सक डॉ कुमार मधुप ने अज्ञात के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्जडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है