अज्ञात चोरों ने स्कूल से लाख रुपये मूल्य का सामान सेंधमारी कर चुराया

पाथरोल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:43 PM

मधुपुर. पाथरोल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर स्थित आरएन शाही प्लस टू उच्च विद्यालय में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने करीब एक लाख से अधिक मूल्य की सरकारी संपत्ति की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव अतुल कृष्ण राय व अन्य शिक्षक रविवार सुबह विद्यालय पहुंचे. देखा कि कार्यालय कक्ष के मुख्य दरवाजा के बगल में चोरों ने सेंधमारी की गयी है. कार्यालय के अंदर लगे कंप्यूटर समेत सभी उपकरण, पंखा, इनवर्टर, बैटरी, मोटर आदि सामान गायब है. विद्यालय के अन्य कई महत्वपूर्ण सामान गायब है. कमरे अंदर सामान बिखरा पड़ा है. वहीं, चोरी किये सामान की कीमत एक लाख से अधिक की बतायी गयी है. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और विद्यालय के शिक्षकों से घटना की जानकारी ली. बताया जाता है कि इससे पहले भी इस स्कूल में तीन बार चोरी हो चुकी है. चोरी की यह चौथी घटना है. चोर लगातार विद्यालय को निशाना बना रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. —————————————————- पाथरोल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में चोरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version