शराब दुकान में सेंधमारी कर हजारों की चोरी, शराब की बोतलें लेकर भागे चोर

चितरा में विदेशी शराब की दुकान में चोरों ने सेंधमारी की और करीब 15 हजार रुपये की शराब की बोतल लेकर भाग गये. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 7:59 PM
an image

चितरा . चितरा स्थित अनुज्ञप्ति प्राप्त (सरकारी) विदेशी शराब की दुकान में अज्ञात चोरों के दुकान के पीछे की दीवार की ओर से सेंधमारी कर लगभग 15 हजार रुपये कीमत की शराब लेकर भाग जाने की घटना प्रकाश में आयी है. घटना रविवार देर रात्रि की बतायी जाती है. सोमवार सुबह लोगों की नजर शराब दुकान के पीछे दीवार पर गयी तो देखा कि शराब दुकान के दीवार में सेंधमारी की गयी है और काफी संख्या में शराब से भरी बोतल जमीन पर बिखरे हुई थी. उसके बाद शराब दुकान के सुपरवाइजर को सूचना दी गयी, साथ ही पुलिस को भी किसी ग्रामीण ने सूचित कर दिया. सूचना मिलते ही चितरा थाना के एसआइ साहेब राम किस्कू घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. उसके अलावा उत्पाद विभाग के दारोगा किशोर कुमार भी देवघर से पहुंचे व घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त की. इस संबंध में उत्पाद विभाग के दरोगा किशोर कुमार ने कहा कि 15 हजार रूपये कीमत की शराब चोरी हुई है. कहा कि अज्ञात चोर कैश ले जाने के फिराक में थे, लेकिन वे सफल नहीं हो पाये. वहीं दूसरी ओर समाचार लिखे जाने तक थाने में लिखित शिकायत नहीं की गयी थी. मौके पर जेएमडी कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीकांत सिंह, सुपरवाइजर पप्पू सिंह, सेल्समैन धीरज कुमार सिंह, मयंक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version