Deoghar News : जसीडीह मध्य विद्यालय में हजारों की चोरी
जसीडीह के चकाई मोड़ के पास राजकीय मध्य विद्यालय (बालक) में चोरों ने हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली. घटना के संबंध में विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या आरती सिंह ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दी है.
प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह के चकाई मोड़ के पास राजकीय मध्य विद्यालय (बालक) में चोरों ने हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली. घटना के संबंध में विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या आरती सिंह ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दी है. इसमें बताया कि सोमवार को विद्यालय बंद कर सभी शिक्षक अपने घर चले गये थे. मंगलवार की सुबह विद्यालय पहुंचे, तो देखा कि विद्यालय के कार्यालय कक्षा व रसोई घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरे पड़े हैं. इसके बाद चोरी की आशंका होने पर जांच की, जिसमें विद्यालय से 50 थाली, 12 ग्लास, तीन जग, 16 छोटा व बड़ा डब्बू सहित अन्य सामान गायब मिले. अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर इन सामान की चोरी कर ली है. घटना को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है