Deoghar News : पुलिस लाइन के उपस्कर शाखा भंडार कक्ष से सामान ले उड़े चोर

देवघर में चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि बेलाबगान पुलिस लाइन में सारी सुरक्षा को धत्ता बताते हुए उपस्कर शाखा भंडार कक्ष से चोरी कर ली गयी. इस संंबंध में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 10:48 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर में चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि बेलाबगान पुलिस लाइन में सारी सुरक्षा को धत्ता बताते हुए उपस्कर शाखा भंडार कक्ष से चोरी कर ली गयी. घटना कब की है, यह तो पता नहीं चल सका है, लेकिन छह दिसंबर को उपस्कर शाखा में प्रतिनियुक्त तीन पुलिसकर्मी भंडार कक्ष में आवश्यक कार्यालय कार्य से पहुंचे, तब उनलोगों को घटना की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस लाइन उपस्कर शाखा के सार्जेंट श्याम बिहारी प्रसाद ने उन पुलिसकर्मियों से प्राप्त सूचना के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. उनके द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में जिक्र है कि उपस्कर शाखा, पुलिस केंद्र देवघर में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी भूषण चंद महतो सहित सुमित कुमार व शिवशक्ति सिंह के द्वारा दिनांक 06.12.2024 को सूचित किया गया है कि वे सभी दिनांक 06.12.2024 को उक्त भंडार कक्ष में आवश्यक कार्यालयी कार्य के लिए गये थे, तो भण्डार कक्ष की खिड़की टुटी हई पायी गयी तथा समान यत्र-तत्र बिखरे हुए मिले. इसके बाद उन्होंने भी उपस्कर शाखा के उक्त भंडार कक्ष को जाकर देखा तो सही पाया गया. उक्त भंडार कक्ष में सरकारी संपत्ति उपस्कर शाखा की जैसे लाठी, सिन्ड हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, सुरक्षा सामग्री व अन्य आवश्यक सामग्री रक्षित है. वहीं उसमें से कुछ सामग्री उक्त भंडार कक्ष में नहीं पायी गया, जिसका अकलन किया जा रहा है. सार्जेंट मेजर ने इस संबंध में नगर थाना प्रभारी से आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 719/24 के तहत 07 दिसंबर 2024 को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं नगर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. जानकारी हो कि चोरों व झपटमारों के आतंक से शहर के लोग परेशान हैं. वहीं अब चोरों ने पुलिस महकमे को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया है.हाइलाइट्स -खिड़की तोड़कर अंदर घुसा था चोर, सात दिसंबर को दर्ज करायी गयी प्राथमिकी -पुलिस लाइन उपस्कर शाखा के सार्जेंट श्याम बिहारी प्रसाद ने नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version