मधुपुर. शहर के गांधी चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने से पाथरोल थाना क्षेत्र के मझियांना गांव निवासी घनश्याम पांडे की मोटरसाइकिल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी. बाइक मालिक ने मधुपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया है दो दिन पूर्व 31 जनवरी को वह सरकारी कार्य से सेवानिवृत्त हुए हैं. इसी सिलसिले में पेंशन के कागजात जमा करने के बैंक आये थे. उन्होंने अपनी बाइक जेएच 21 ई / 6986 को बाहर खड़ी की थी. करीब 25 मिनट के बाद बैंक से बाहर निकाले तो देखा कि जिस जगह पर मोटरसाइकिल खड़ी की थी, वहां पर नहीं है. इसके बाद उन्होंने अपने स्तर से बाइक की खोजबीन की. पर कुछ पता नहीं चला. इसके बाद उन्हें ज्ञात हुआ कि अज्ञात चोर द्वारा उनकी बाइक चोरी कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है