संवाददाता, देवघर : सारठ सीएचसी में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियोंं के साथ मारपीट की घटना को लेकर गुरुवार को आइएमए हॉल में आइएमए व झासा के सदस्यों की संयुक्त बैठक हुई. इसमें कहा गया कि सारठ सीएचसी में चिकित्सा कर्मियों के साथ हुई घटना पर पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन उसकी पहचान साबित नहीं होने पर छोड़ दिया गया. साथ ही स्थानीय पुलिस पदाधिकारी ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. इसे लेकर आइएमए और झासा ने अगले तीन दिनों के लिए आंदोलन को स्थगित रखने का निर्णय लिया है. बैठक में कहा गया कि सात जुलाई तक दोषी गिरफ्तार नहीं होते हैं, तो आठ जुलाई को जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सक कार्य बहिष्कार करेंगे. इसके बाद भी सकारात्मक परिणाम नहीं आने पर यह कार्य बहिष्कार अनिश्चितकालीन अवधि के लिए किया जायेगा. बैठक में डॉ झासा सचिव डॉ प्रभात रंजन, आइएमए सचिव डॉ गौरी शंकर, डॉ राजीव पांडे, डॉ अनिल कुमार, डॉ संजय कुमार समेत अन्य थे. हाइलाइट्स सारठ सीएचसी में हुई घटना पर आइएमए व झासा की बैठक, लिया गया निर्णय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है