13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन के निकट सड़क में ऑटो व टोटो के अवैध पड़ाव से राहगीर होते है परेशान

रेलवे स्टेशन क्षेत्र के आसपास ऑटो व टोटो चालकों के द्वारा अवैध तरीके से पार्किग करने पर लोग परेशान है. लोगों ने समस्या का जिक्र करते हैं कहा कि प्रशासन भी इस समस्या को दूर नहीं कर पा रहा है. वहीं जाम की समस्या भी बनी हुई है.

मधुपुर . रेलवे स्टेशन के आसपास अवैध ऑटो व टोटो के पड़ाव से रेल यात्रियों और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार व उत्तरी छोर पर पैदल पुल के नीचे जबरन दर्जनों की संख्या में ऑटो और टोटो खड़ी करने के कारण मुख्य सड़क पर हमेशा जाम लग जाता है. मुख्य द्वार पर अक्सर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस गश्त लगाती रहती है. लेकिन अनाधिकृत रूप से प्रवेश द्वार कर जाम करने वाले वाहनों को नहीं हटाया जाता है. वहीं राहगीरों का कहना है कि ऑटो और टोटो हटाने की बात कहते हैं तो आये दिन विवाद होता है. लोगों ने बताया कि आरपीएफ मंदिर से लेकर लोको तक सड़क पर ऑटो और टोटो का जमवाड़ा करने वालों के खिलाफ प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं करता है. रेल अधिकारियों के मधुपुर आगमन होने पर आरपीएफ के द्वारा दिखावे के लिए अवैध तरीके से खड़ी की गयी ऑटो और टोटो को कुछ देर के लिए हटा दिया जाता है. स्टेशन के अंदर भी वाहन पड़ाव रेलवे का बना हुआ है. लेकिन टोटो वाले हमेशा सर्कुलिटिंग एरिया में व मुख्य गेट के पास टोटो खड़ी कर देते है, जिससे रेल यात्रियो को भारी परेशानी का सामना करना पडता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें