शहर में हर तरफ जाम, लोग के छूटे पसीने

त्योहार का सीजन शुरू होने के साथ ही शहर की सड़कों पर जाम का नजारा आम हो गया है. खासकर स्कूल से छुट्टी होते ही दोपहर के वक्त शहर की अलग-अलग सड़कों पर घंटों वाहनों की लंबा जाम लग रहा है. सोमवार दोपहर में चौक-चौराहों पर ऐसा ही नजारा दिखा. शहर में हर तरफ वाहनों की कतार लगी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 7:44 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : त्योहार का सीजन शुरू होने के साथ ही शहर की सड़कों पर जाम का नजारा आम हो गया है. खासकर स्कूल से छुट्टी होते ही दोपहर के वक्त शहर की अलग-अलग सड़कों पर घंटों वाहनों की लंबा जाम लग रहा है. सोमवार दोपहर में चौक-चौराहों पर ऐसा ही नजारा दिखा. शहर में हर तरफ वाहनों की कतार लगी रही. दोपहर करीब 12 बजे शहर के बाजला चौक, बिहारी लाल चक्रवर्ती रोड, शिवलोक से बजरंगी चौक होते हुए फव्वारा चौक तक, फव्वारा चौके से मंदिर मोड़ तक, नगर थाना के आगे मस्जिद मोड़ के समीप आदि जगहों पर जाम रहा. सबसे अधिक बाजला चौक व बजरंगी चौक के आसपास लोग जाम में कराहते रहे. सभी प्रमुख सड़कों पर भीषण जाम में सैकड़ों गाड़ियां काफी देर तक जाम में फंसती रहीं. करीब एक घंटे तक शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर जाम लगे रहने से वाहन रेंगते रहे. आलम यह था कि 10 मिनट का रास्ता तय करने में लोगों को कहीं आधा, तो कहीं पौन घंटे तक का समय लगा. जाम में फंसे वाहनों पर सवार लोग उमस भरी गर्मी में परेशान रहे. जाम के दौरान ओवरटेक के चक्कर में स्थिति और गंभीर होती रही. जाम में बजरंगी चौक से फव्वारा चौक के बीच स्कूल बस भी काफी देर तक फंसी रही.

गलत तरीके से पार्किंग से भी लग रहा जाम

सप्ताह में हर दिन दोपहर के वक्त ही लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. जाम लगने की सूचना पर यातायात पुलिस के जवान जाम खत्म कराने के लिए मशक्कत करते दिखते हैं. जाम में फंसे वाहन चालकों का कहना था कि नगर की सड़कों पर आये दिन लगने वाले जाम ने उन्हें परेशान कर रखा है. वे अपने गंतव्य तक जाने के लिए घर से जब निकलते हैं, तो उन्हें वहां तक पहुंचने के लिए घंटों सड़क पर वाहनों की गुत्थम-गुत्थी के बीच मशक्कत करनी पड़ती है. लोगों का कहना है कि शहर के अधिकांश बैंकों, प्रतिष्ठानों के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. सड़क पर अतिक्रमण कर गाड़ी खड़ी कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया जाता है. पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है.

जाम की वजह ऑटो व टोटो भी

शहर में ऑटो, टोटो समेत बाइक की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि भी जाम की बड़ी वजह बन रही है. इन गाड़ियों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है. इससे प्राय: शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. कई बार वाहन मालिकों के साथ हुई बैठक में पार्किंग के बंदोबस्त का प्रस्ताव तैयार होता है, लेकिन आज तक इसका स्थायी निदान नहीं हो सका है.

स्कूल की छुट्टी के वक्त यातायात पुलिस नहीं देती ध्यान

शहर के लोग पूछते हैं कि स्कूल की छुट्टी के वक्त जब रोजाना चौक-चोराहों पर जाम की स्थिति रहती है, तो यातायात पुलिस इस पर क्यों नहीं ध्यान देती. पूर्व से चौक-चोराहों पर क्यों नहीं यातायात जवानों को ड्यूटी पर रखा जाता है. जाम की सूचना मिलने पर संबंधित चौक-चोराहों पर पुलिस जाम हटाने पहुंचती है. प्राय: यातायात पुलिस का कोई बंदोबस्त नहीं दिखता है. लोग यह भी कह रहे हैं कि यातायात पुलिस रोजाना फाइन वसूली कर टारगेट पूरा करने में लगी रहती है. उन्हें लोगों की सुविधाओं से कोई लेना देना नहीं रहता.

———————————-

– त्योहारों का सीजन आते ही चौक-चौराहों पर लगने लगा जाम

-10 मिनट की दूरी तय करने में लगा आधे घंटे का समय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version