देवघर में 30 अप्रैल तक और तेज होगी धूप, 44 डिग्री तक चढ़ेगा पारा
वघर में लू के साथ कड़ी धूप का सिलसिला अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 30 अप्रैल तक देवघर में तापमान 42 से 44 डिग्री तक रहेगा.
देवघर. देवघर में लू के साथ कड़ी धूप का सिलसिला अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 30 अप्रैल तक देवघर में तापमान 42 से 44 डिग्री तक रहेगा. बुधवार को सुबह आठ बजे से ही धूप तेज होने लगी व 11 बजे के बाद लू चलने लगी. धूप की वजह से पिछले तीन दिनों से जनजीवन भी प्रभावित हो गया है. अन्य दिनों के मुकाबले बाजार में कम भीड़ लग रही है. हालांकि, लगन की वजह से आवश्यक खरीदारी होती रही. सड़कों पर वाहनों का आवागमन दोपहर एक बजे के आसपास कम रहा. चार बजे के बाद ही धूप में कमी आयी. मौसम विभाग ने 25 अप्रैल को 42 डिग्री, 26, 27, 28 व 29 अप्रैल को 43 डिग्री, जबकि 30 अप्रैल को 44 डिग्री तापमान रहने अनुमान लगाया है. इस दौरान 26 व 28 अप्रैल को उमस भरी गर्मी रहने का अनुमान है. अगले छह दिनों तक रात में भी मौसम गर्म रहने का अनुमान है, इस दौरान न्यूनत्तम तापमान 27 से 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है