सभी मतदान केंद्रों पर बेहतर और व्यवस्थित सुविधा हो : डीसी
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में देवघर, मधुपुर और सारठ विधानसभा के सभी सेक्टर प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर डीसी विशाल सागर ने सभी को वल्नेरेबिलिटी मैपिंग से जुड़े विभिन्न कार्यों से अवगत कराया.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में देवघर, मधुपुर और सारठ विधानसभा के सभी सेक्टर प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर डीसी विशाल सागर ने सभी को वल्नेरेबिलिटी मैपिंग से जुड़े विभिन्न कार्यों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बेहतर और व्यवस्थित सुविधा हो. स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी उपाय किये जायें. इस कार्य में हम सभी को समन्वय से कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आप सभी अपने तय दायित्वों का पारदर्शिता के साथ निर्वहन करें. आप सभी अपने-अपने क्षेत्र के अधीन मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, आवश्यक मूलभूत सुविधा, जिसमें पेयजल, शौचालय, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, आवश्यक फर्नीचर, बिजली, रैंप आदि की सुविधा भी मुकम्मल रहे, सुनिश्चित करें.
रूट चार्ट व संचार प्लान तैयार कर लें :
डीसी ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों का आपस में को-ऑर्डिनेशन अहम है. इसके लिए जरूरी है कि क्षेत्रों का निरीक्षण कर लें और जरूरत के मुताबिक रूट चार्ट एवं संचार योजना जरूर तैयार कर लें, ताकि चुनाव के समय किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो. क्षेत्र के मतदाताओं से जानकारी प्राप्त कर वल्नरेबल मैपिंग यानी संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित करें. इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से करें और प्राथमिकता के आधार पर वल्नरेबल मैपिंग का कार्य पूरा करें.समन्वय के साथ निष्पक्ष रूप से कार्य करें : एसपी :
प्रशिक्षण के दौरान एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि चुनाव कार्य में लगने वाले सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ निष्पक्ष रूप से कार्य करें. उन्होंने निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया. इस प्रशिक्षण में डीसी-एसपी के अलावा एसडीओ देवघर रवि कुमार, एसडीओ मधुपुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीएसओ, डीपीआरओ, सभी सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस सेक्टर पदाधिकारी, एपीआरओ एवं संबंधित अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.————————–
विधानसभा चुनाव. सभी सेक्टर प्रशासनिक व पुलिस अफसरों को दिया गया प्रशिक्षणवल्नेरेबिलिटी मैपिंग से जुड़े विभिन्न कार्यों से सभी को कराया अवगत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है