19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : बाबा मंदिर में शिवभक्तों ने कराये रुद्राभिषेक

बाबा मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन-पूजन के लिए सोमवार काे भक्तों को तांता लगा रहा. इस दौरान भक्तों ने रुद्राभिषेक भी कराये. बाबा मंदिर में सुबह से ही रुद्राभिषेक का संकल्प कराने वालों की भीड़ लगी रही.

संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन-पूजन के लिए सोमवार काे भक्तों को तांता लगा रहा. इस दौरान भक्तों ने रुद्राभिषेक भी कराये. बाबा मंदिर में सुबह से ही रुद्राभिषेक का संकल्प कराने वालों की भीड़ लगी रही. मंदिर कार्यालय से लेकर अन्य मंदिरों के बरामदे पर भक्तों को कतारबद्ध होकर संकल्प कराते देखा गया. वहीं जलार्पण करने आये भक्तों की कतार भी लंबी रही. भीड़ के कारण मंदिर में कूपन लेने वाले भक्तों की संख्या भी अधिक थी. दोपहर तक कूपन के लिए बने होल्डिंग प्वाइंट भक्तों से भरे रहे. पट बंद होने तक करीब साठ हजार भक्तों ने बाबा भोले नाथ पर जलार्पण किये, जिसमें शीघ्रदर्शनक कूपन लेने वालों की संख्या 2297 रही.

दरअसल, सोमवार को भक्तों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक होती है. शिव पुराण में भी कहा गया है कि जो भक्त सोमवार को बाबा पर जलार्पण करते हैं, उन पर महादेव की विशेष कृपा तो होती ही है, साथ ही चंद्र देव व माता गंगा की भी कृपा मिलती है. इस संबंध में बाबा नगरी के पंडित संजय मिश्र बताते हैं कि सोमवार चंद्रमा का दिन है, इसलिए इस दिन चंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए बेहतर दिन माना गया है. वहीं मां गंगा का निवास महादेव के जटा में है, इसलिए इस दिन गंगाजल से महादेव का रुद्राभिषेक या फिर गंगाजल अर्पण करने का खास महत्व माना गया है.

हाइलाइट्स

– करीब साठ हजार भक्तों ने किये जलार्पण

– दो हजार से अधिक कूपन हुआ जारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें