Deoghar News : नववर्ष के दूसरे दिन भी बाबा मंदिर में लगा भक्तों का तांता
नववर्ष के दूसरे दिन भी बाबा मंदिर में सुबह से शाम तक भक्तों की भीड़ देखी गयी. इनमें वैसे भक्त भी थे, जो साल के पहले दिन अत्यधिक भीड़ के कारण जलार्पण से वंचित रह गये थे.
संवाददाता, देवघर : नववर्ष के दूसरे दिन भी बाबा मंदिर में सुबह से शाम तक भक्तों की भीड़ देखी गयी. इनमें वैसे भक्त भी थे, जो साल के पहले दिन अत्यधिक भीड़ के कारण जलार्पण से वंचित रह गये थे. इसका असर बाबा मंदिर की ओर से जारी कूपन व्यवस्था पर भी दिखा. शाम चार बजे तक करीब तीन हजार भक्तों ने कूपन लेकर जलार्पण किये. इससे पहले हर दिन की तरह बाबा मंदिर का कपाट सुबह चार बजे खोला गया. इस दौरान पुजारी ने दैनिक सरदारी पूजा संपन्न की तथा पौने छह बजे से आम भक्तों के लिए पूजा प्रारंभ करायी गयी. इस दौरान क्यू कॉम्प्लेक्स तक भक्तों की भीड़ होने के कारण काठ गेट का उपयोग कर दोपहर तक भीड़ को खाली कराया गया. इस दौरान सैकड़ों नवविवाहितों ने बाबा व माता पार्वती मंदिर के बीच गठबंधन करा सुखद वैवाहिक जीवन निर्वहण की कामना की. पट बंद होने तक करीब साठ हजार भक्तों ने जलार्पण किया, जिसमें 2918 भक्तों ने कूपन लेकर जलार्पण किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है