संवाददाता, देवघर :
भादो मेला परवान पर है. बाबा नगरी के प्राचीन मेले में शामिल अढ़इया मेला पांच दिन बाद प्रारंभ होगा. इस मेले से पहले बाबा मंदिर में भीड़ बढ़ गयी है. वहीं भागलपुर के नाथ नगर से आये कांवरियों का जत्था आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस जत्था में शामिल कांवरिये सुंदर व आकर्षक कांवर के साथ पहुंचे हैं. शुक्रवार को बाबा मंदिर में पट खुलने के पूर्व कांवरियों की कतार जलसार पार्क से आगे तिवारी चौक की ओर देखी गयी. वहीं दोपहर तक कतार पंडित शिवराम झा चौक से संचालित हो रही थी. बाबा मंदिर का पट शाम साढ़े सात बजे तक हुआ. पट बंद होने तक करीब 50 हजार कांवरियों ने जलार्पण किया, जबकि शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर 4129 कांवरियों ने जलार्पण किया. सुबह पौने चार बजे खुला पट : बाबा मंदिर का पट शुक्रवार को सुबह पौने चार बजे खोला गया व चार बजे से कांचा जल पूजा प्रारंभ हुई. इसके बाद दैनिक सरदारी पूजा के बाद पांच बजे से आम कांवरियों के लिए जलार्पण प्रारंभ कराया गया. अत्यधिक भीड़ होने के कारण कांवरियों की कतार काे नियंत्रित करने के लिए सुबह से लेकर देर शाम तक काठ गेट का उपयोग किया गया. इस कारण मंदिर का पट शाम साढ़े सात बजे बंद हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है