बाबा मंदिर के आसपास बूथों पर दोपहर तक रही कतार
शनिवार को लोकसभा का अंतिम चरण के लिए बूथों पर संपन्न हो गया. देवघर में सुबह से सुहाने मौसम में सुबह एह बजे से ही वोटर अपने पसंद के प्रत्याशी की चयन हेतु बूथों पर निकलने लगे थे.
संजीव मिश्रा, देवघर शनिवार को लोकसभा का अंतिम चरण के लिए बूथों पर संपन्न हो गया. देवघर में सुबह से सुहाने मौसम में सुबह एह बजे से ही वोटर अपने पसंद के प्रत्याशी की चयन हेतु बूथों पर निकलने लगे थे. बाबा मंदिर के आसपास के बूथों पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतार लगने लगी थी. हालांकि, कुछ बूथों पर इवीएम खराब होने के कारण देर से वोटिंग प्रारंभ हुई, जिनमें लक्ष्मीपुर चौक में तीन इवीएम बदले गये, वहीं चंद्रवती स्कूल में भी इवीएम खराब होने के कारण दो घंटे विलंब से वोटिंग प्रारंभ हुई. शहर के मातृ मंदिर स्कूल, संत कोलंबस स्कूल, शिक्षा सभा स्कूल, भट्टर धर्मशाला मारवाड़ी कांवर संघ उत्क्रमित विद्यालय वार्ड नंबर छह तथा शयनशाला बूथ पर वोटरों का खासा उत्साह दिखा. यह उत्साह दोपहर 11 बजे तक एक जैसा रहा. लेकिन दोपहर के बाद अधिकतर बूथों पर भीड़ नहीं के बराबर दिखी. शाम के करीब चार बजे से साढ़े चार बजे तक लगातार बारिश होने के कारण बूथों पर सन्नाटा पसर गया. इन बूथों पर शाम पांच बजे तक औसतन 50 फीसदी के करीब मतदान दर्ज हुआ. सबसे अधिक मतदान मारवाड़ी कांवर संघ के बूथ नंबर 162 पर 69.06 फीसदी और सबसे कम संत कोलंबर के बूथ नंबर 249 पर 35.06 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
किस बूथ पर कितना फीसदी हुआ मतदानमातृ मंदिर स्कूल
बूथ नंबर वोट प्रतिशत
250 – 50.01251 – 42.88
संत कोलंबस स्कूल
बूथ नंबर
वोट प्रतिशत248 -41.84
249 – 35.06शयनशाला
बूथ नंबर वोट प्रतिशत
278 – 47.36279 -48.00
280 -43.73उत्क्रमित विद्यालय वार्ड नंबर छह
बूथ नंबर वोट प्रतिशत
242 -54.90243 -55.00
244 -58.29मारवाड़ी कांवर संघ
बूथ नंबर वोट प्रतिशत
161 – 65.04162 -69 .06
163 – 69.00संस्कृत पाठशाला
बूथ नंबर वोट प्रतिशत
281 -52.00282 – 56.00
283 – 58 .00शिक्षा सभा
बूथ नंबर वोट प्रतिशत
284 -55.06285 – 48.09
——————————-हाइलाइट्स
कई जगहों पर इवीएम खराब होने के कारण देरी से शुरू हुआ मतदानडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है