Deoghar News : चौकीदार अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर किया समाहरणालय में किया हंगामा

चौकीदार नियुक्ति को लेकर 22 दिसंबर को देवघर जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 12:29 AM

संवाददाता, देवघर : चौकीदार नियुक्ति को लेकर 22 दिसंबर को देवघर जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड स्तर से ही सभी योग्य अभ्यर्थियों को एडमिट जारी कर दिया गया है. लेकिन काफी संख्या में चौकीदार अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिला, जिससे वे रविवार को होने वाली परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे. इसको लेकर सैंकड़ों की संख्या में शनिवार सुबह से देर रात तक समाहरणालय में चक्कर लगाते रहे, आश्वासन के बाद भी एडमिट कार्ड नहीं मिला और कार्यालय बंद हो गया तो देर रात अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक उन लोगों को एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा नहीं जायेंगे, यदि परीक्षा नहीं दे सके तो आंदोलन करेंगे, समाहरणालय परिसर में ही धरना प्रदर्शन करेंगे. अभ्यर्थियों ने विभाग के लिपिकों व अधिकारियों पर आरोप लगाया कि कुछ लोगों का साइन नहीं होने के कारण एडमिट कार्ड नहीं मिला है और कुछ लोगों बिट में त्रुटि हुई है. आश्वासन दिया गया था कि सबका समाधान हो जायेगा लेकिन सभी कर्मी पिछले दरवाजे से निकल गये और सैकड़ों अभ्यर्थी इंतजार में ही खड़े रह गये. अभ्यर्थी इंद्रनारायण सिंह ने बताया कि वो पांच दिनों से चक्कर लगा रहा है सिर्फ संबंधित अधिकारी का सिग्नेचर नहीं होने के कारण उसे एडमिट कार्ड नहीं दिया गया. चौकीदार नियुक्ति के लिए जितने भी योग्य अभ्यर्थी थे, सभी को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिनके आवेदन में त्रुटि रही होगी, उसे ही रिजेक्ट किया गया है. -अमर प्रसाद, प्रभारी, विधि शाखा सह नोडल पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version