चितरा. चितरा कोलियरी स्थित कोल डंप में बुधवार को दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. कोलियरी के कोल डंप में गाड़ियां नहीं दिखी. बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांगा सिरसा मैदान में चुनावी जनसभा को सुनने के लिए प्राय: सभी कैजुअल मजदूर चले गये. एक भी कैजुअल मजदूर कोलियरी में कोयला डंप करने नहीं पहुंचे. इससे कोलियरी प्रक्षेत्र में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. कोयला डिस्पैच नहीं हो पाया. वहीं, कोयला व्यवसायियों व ट्रक मालिकों ने कोयला लोडिंग में प्रबंधन द्वारा लागू किये गये नये नियम के कारण लोडिंग स्लिप भी कटवाया गया. हालांकि इस संबंध में ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष पप्पू भोक्ता ने बताया कि कोलियरी महाप्रबंधक के साथ वार्ता हुई है. इसमें नियम में थोड़ी बदलाव करते हुए स्टॉक होगा. इसके अनुसार रोड सेल के तहत लोडिंग लेने वाले वाहनों को निर्धारित संख्या में प्रवेश कराया जायेगा. इस संबंध में जीएम ओपी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री की चुनावी रैली में कैजुअल मजदूर चले गये थे, जिससे ट्रकों में कोयला लोड नहीं हो पाया. ट्रक मालिकों के साथ भी वार्ता हो गयी है. गुरुवार से लोडिंग स्लिप भी करना प्रारंभ हो जायेगा और रोड सेल के तहत कोयला लोडिंग भी चालू हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है