18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला क्षेत्र में 24 घंटे होगी विद्युत आपूर्ति, बैकअप प्लान भी तैयार रखें : डीसी

श्रावणी मेले के दौरान संपूर्ण मेला क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करें. मेला क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति रहे, संबंधित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें. उक्त निर्देश डीसी विशाल सागर ने दिये.

फ्लैग : श्रावणी मेला में विद्युत आपूर्ति व बिजली व्यवस्था को लेकर डीसी ने की बैठक

प्रमुख संवाददाता, देवघरश्रावणी मेले के दौरान संपूर्ण मेला क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करें. मेला क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति रहे, संबंधित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें. उक्त निर्देश डीसी विशाल सागर ने दिये. उन्होंने मंगलवार को समाहरणालय में विद्युत आपूर्ति व बिजली व्यवस्था को लेकर तैयारी की समीक्षा की. डीसी ने कहा कि बिजली विभाग का जो भी काम बचा है, उसे अविलंब अंतिम रूप दें. श्रद्धालुओं को मेला के दिनों में कोई परेशानी नहीं हो. डीसी ने कांवरिया पथ में लाइट की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि कांवरियों को दिन हो या रात कांवर लेकर चलने में कोई परेशानी नहीं हो. हर हाल में बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे, इसके लिए बैकअप प्लान तैयार रखें. इसके लिए 24 घंटे बिजली विभाग के कंट्रोल रूम को एक्टिव रखें. उन्होंने मेला से पूर्व सुरक्षित रूप से निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए किये जा रहे सभी कार्यों को समय सीमा के अंदर पूर्ण कर लें.

मेला क्षेत्र के विद्युत शिविर में एक लाइन मैन व दो हेल्पर 24 घंटे रहे

डीसी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र के विद्युत शिविर में एक लाइनमैन व दो हेल्पर की टीम रोटेशन पर 24 घंटे प्रतिनियुक्त रहे. इसके अलावा बाबा मंदिर के आसपास व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर संचालित शिविरों में पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्ति करें. ताकि कांवरिया पथ व मेला क्षेत्र में बिजली की गड़बड़ी संबंधित सूचना मिलते ही नजदीकी शिविर से टीम को रवाना किया जा सके और कम से कम समय में गड़बड़ी को ठीक कर लिया जाये. उन्होंने मेला क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद करने से पहले इसकी सूचना प्रसारित करने के साथ वैकल्पिक प्लान को तैयार रखने का निर्देश दिया. बैठक में कार्यपालक अभियंता विद्युत नीरज कुमार, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं संबंधित विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें