संवाददाता, देवघर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्कूलों में नियमित रूप से जारी रखने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए सभी सरकारी व गैर सरकारी माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग, निबंध लेखन, नाट्य आदि की प्रस्तुति किया जायेगा. स्कूल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावा पुलिस पदाधिकारी, परिवहन विभाग के पदाधिकारियों को शामिल किया जायेगा. डीइओ द्वारा पत्र जारी कर सभी सरकारी व गैर-सरकारी माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, वार्डन सहित सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है