17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम की सभा में रहेगी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, आठ आइपीएस अफसरों की तैनाती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा बुधवार को देवघर व गोड्डा जिले में होगी. इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पीएम की सुरक्षा में आठ आइपीएस अफसर, तीन एएसपी व 30 डीएसपी के अलावा पर्याप्त संख्या में जवान तैनात रहेंगे. झारखंड पुलिस की ओर से डीजीपी मुख्यालय आरके मल्लिक सुरक्षा की कमान संभालेंगे.

वरीय संवाददाता, देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा बुधवार को देवघर व गोड्डा जिले में होगी. इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पीएम की सुरक्षा में आठ आइपीएस अफसर, तीन एएसपी व 30 डीएसपी के अलावा पर्याप्त संख्या में जवान तैनात रहेंगे. झारखंड पुलिस की ओर से डीजीपी मुख्यालय आरके मल्लिक सुरक्षा की कमान संभालेंगे. जानकारी के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय की ओर से पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में डीजीपी मुख्यालय आरके मल्लिक के अलावा आइजी, डीआइजी, एसपी रैंक के आठ पदाधिकारी व 30 डीएसपी के अलावा काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. देवघर एयरपोर्ट पर व सभा स्थल सारठ विधानसभा अंतर्गत लखना (अलुवारा) रांगा सिरसा मैदान तक अलग-अलग आइपीएस अफसरों को सुरक्षा की जवाबदेही दी गयी है. वहीं गोड्डा में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एडीजीपी (आधुनिक एवं प्रशिक्षण) सुमन गुप्ता वरीय प्रभार में रहेंगे.

पीएम के पूरे रूट में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी

प्रधानमंत्री विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां एसपी रैंक के अधिकारी के अलावा कई डीएसपी, इंस्पेक्टर, एसआइ, एएसआइ व पर्याप्त पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. वहीं सभा स्थल लखना (अलुवारा) रांगा सिरसा मैदान में अलग-अलग आइपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है. सभा स्थल व एयरपोर्ट में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और ट्रैफिक के जवानों की तैनाती की गयी है. पूरे कार्यक्रम के दौरान पीएम के काफिले की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जायेगी. पीएम के आगमन को लेकर पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग एयरपोर्ट व सभा स्थल पर की गयी. साथ ही वीआइपी हेलीकॉप्टर व कारकेड का रिहर्सल भी किया गया. प्रधानमंत्री बुधवार को विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से सभा स्थल के लिए रवाना होंगे. हालांकि वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सड़क मार्ग पर भी तैयारी रखी गयी है. पूरे व्यवस्था के वरीय प्रभार में डीजीपी (मुख्यालय) आरके मल्लिक रहेंगे. प्रधानमंत्री के आने-जाने वाले रास्ते में सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी है. वहीं बहुमंजिली इमारतों पर हथियारबंद सुरक्षा गार्डों को तैनात किया जा रहा है. ब्रीफिंग ds दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात आइपीएस अधिकारी से लेकर सेक्टर अधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे. रिहर्सल के दौरान सीनियर अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर ब्रीफ भी किया गया.

गोड्डा की सभा के लिए पांच आइपीएस, एक एएसपी व 42 डीएसपी की लगी ड्यूटी

बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के गोड्डा में होनेवाली चुनावी सभा को लेकर पुलिस मुख्यालय व स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस मुख्यालय द्वारा गोड्डा की सभा में एसपी रैंक के पांच अधिकारियों के अलावा एक एएसपी, 42 अतिरिक्त डीएसपी को पीएम ड्यूटी में लगाया गया है. साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गयी है.

एसपीजी के अधिकारी भी कर रहे सुरक्षा के दृष्टिकोण से आकलन

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देवघर व गोड्डा जिले में होने वाली प्रधानमंत्री की सभा को लेकर आसपास हाइराइज बिल्डिंग में सुरक्षा का निरीक्षण किया गया है. यहां भी पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर एसपीजी के अधिकारी भी संबंधित इलाके में सुरक्षा के दृष्टिकोण से आकलन कर रहे हैं. सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर सभी जांच और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

—————————–

-प्रधानमंत्री के देवघर में कार्यक्रम की सुरक्षा के वरीय प्रभार में डीजीपी (मुख्यालय) आरके मल्लिक की तैनाती

-गोड्डा की सभा के लिए एडीजीपी (आधुनिक एवं प्रशिक्षण) सुमन गुप्ता वरीय प्रभार में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें