देवघर में धराया ननद-भाभी का गिरोह, ऑटो में घूमकर करती थीं बकरों की चोरी

देवघर के मधुपुर में ननद-भाभी का गिरोह पकड़ाया है, जो ऑटो में घूमकर बकरों की चोरी करता था. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया. गिरफ्तार महिलाएं जसीडीह के संथाली की रहने वाली बताई गईं. जामताड़ा और बांका जिले में भी चोरी के आरोपों में ये जेल जा चुकीं हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2023 10:35 AM

Deoghar News: मधुपुर में बुढैई पुलिस ने ऑटो लेकर बकरी चोरी करने निकली चार महिलाओं को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया. महिलाएं आपस में भाभी व ननद बतायी जाती है. घटना को लेकर बुढ़ैई थाना के एएसआई भागीरथ महतो के बयान पर चोरी का मामला दर्ज किया है. बताया जाता है कि सरपत्ता जंगल के पास एक ऑटो से महिलाएं बकरी चोरी कर ले जा रहीं थीं, जिन्हें बाद संदेह के आधार पर आसपास के लोगों ने पकड़ कर रखा गया था.

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर देखा कि एक बिना नंबर के ऑटो में छह बकरी व दो बकरे लदे हैं. ग्रामीणों ने एक महिला को पकड़कर रखा था, जबकि तीन भाग निकलीं. पकड़ी गयी महिला की पहचान जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली गांव की सोनी देवी के रूप में हुई है. पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने के बाद उसे थाना लाया गया. साथ ही ऑटो को भी जब्त कर लिया गया. पूछताछ में सोनी ने बताया कि, तीनों सगी बहनें हैं. शौच करने के बहाने जंगल का फायदा उठाकर महिलाएं भाग गयीं. स्थानीय पुलिस ने जसीडीह पुलिस के सहयोग से आरोपी तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.

सोनी देवी की ननद हैं तीनों महिलाएं

पूछताछ में पता चला कि, तीनों महिलाएं सोनी देवी की ननद हैं. बताया जाता है कि, देवघर के राउत नगर निवासी ऑटो चालक राजा के साथ मिलकर पांच-छह वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में जाकर बकरी चोरी करती थी और कम दाम में उसे बेचती थी. बकरी चोरी के आरोप में तीनों महिलाओं को जामताड़ा, बांका जिला के नारायणपुर, बेलहर थाने की पुलिस भी जेल भेज चुकी है. ऑटो चालक अभी पुलिस पकड़ से बाहर है. पुलिस ने सभी चार आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: देवघर के घनश्याम झा बने युवाओं के आइकॉन, 100 स्कूलो में फ्री पढ़ाने का है आंकड़ा, जगा रहे शिक्षा का अलख

Next Article

Exit mobile version