वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थानांतर्गत वार्ड नंबर-13 राउत नगर मधुसूदन छोराट मुहल्ले में एक शिक्षक के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत लैपटॉप व जेवरात के अलावा अन्य सामान की चोरी कर ली. पीड़ित शिक्षक राम कुमार यादव ने नगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि वे मूल रूप से बिहार के बांका जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के पीडडा गांव के हैं. उन्होंने बताया कि उनका मकान राउत नगर मधुसूदन छौराट देवघर वार्ड सं0 13 में भी है. दो फरवरी की रात्रि में उनके मकान के गेट का ताला तोड़कर चोर घर में घुसा और गोदरेज तोड़कर 16,000 नकद सहित पांच जोड़ी पायल, एक जोड़ी कानबाली व एक लैपटॉप चोरी कर ले गये. उन्होंने यह भी कहा है कि वह अपने गांव पिड्डा स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर हैं और उनकी पत्नी भी आंगनबाड़ी सेविका के पद पर कार्यरत है. इसके चलते सोमवार से शनिवार तक ड्यूटी करनी पड़ती है. छुट्टी के दिन वे लोग देवघर आते हैं. उसी क्रम में तीन फरवरी की सुबह 10 दस बजे राउत नगर देवघर के घर आये तो देखा कि वहां चोरी हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है