वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के बिलासी टाउन शीतल मल्लिक रोड स्थित लक्ष्मी निवास से चोरों ने 4.40 लाख के सोने व जेवरात की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी सूरज भारद्वाज ने अज्ञात चोर के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गृहस्वामी के मुताबिक दो फरवरी की देर रात चोर ने उनके घर में घुसते ही सीसीटीवी कैमरे के तार को काट दिया. इसके बाद एक कमरे में जाकर गोदरेज से 17 ग्राम सोने की चेन, 20 ग्राम सोना के हाथ का एक जोड़ा कंगन, 6.6 ग्राम की एक जोड़ा सोने की कानबाली और 0.56 कैरेट की हीरे की कानबाली लेकर फरार हो गया. घटना का पता गृहस्वामी को 03 फरवरी के सवेरे 6.30 बजे हुई. उन्होंने बताया कि अपने बेडरूम की बायी तरफ वाले कमरे में जाते ही देखा कि कमरे में रखे आलमारी का दरवाजा खुला हुआ है. मां सहित पत्नी से पूछताछ की और जांच की तो पाया कि आलमारी में रखे हुए सारे जेवरात गायब है. चोरी गये जेवरात की कुल कीमत 440047 (चार लाख चालीस हजार सेंतालीस रुपये) बतायी. वहीं घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को भी काटा दिया था. मामले में नगर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. जानकारी हो कि नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों फिर से गृह चोरी की घटना शुरू हो गयी है. इसके पूर्व नगर थानांतर्गत वार्ड नंबर-13 राउत नगर मधुसूदन छोराट मुहल्ला निवासी शिक्षक राम कुमार यादव के घर से चोरों ने दो फरवरी की रात गोदरेज तोड़कर 16,000 नकद सहित पांच जोड़ी पायल, एक जोड़ी कानबाली व एक लैपटॉप चोरी कर ली है. इस घटना में कोई सुराग पुलिस नहीं खोज सकी, इसी बीच दूसरी रात सूरज के घर चोरों ने घटना को अंजाम दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है