दो दुकानों का वेंटिलेटर तोड़ा, चोरी का किया प्रयास
मधुपुर के स्टेशन रोड के दो दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना
मधुपुर. शहर के स्टेशन रोड स्थित सैलून व अंडा दुकानों के वेंटिलेटर तोड़कर चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया. घटना के संबंध में दुकान मालिक चांदमारी निवासी अब्दुल सलाम अंसारी ने बताया कि वे दुकान बंद कर रात में घर चले गये. शनिवार सुबह जब दुकान खोला तो देखा कि दुकान का वेंटिलेटर टूटा हुआ है. बताया कि सुबोध कुमार ठाकुर की सैलून दुकान का भी वेंटिलेटर तोड़ दिया गया है. बताया कि वेंटिलेटर में लोहे का चदरा रहने के कारण चोर उसे तोड़ने में असफल रहे. इससे पूर्व भी ठंड के मौसम में चोरों द्वारा मेरे दुकान के आसपास कुछ वर्षों से चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना थाना में दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस दुकान पहुंच कर घटना की जांच की. ———————— मधुपुर के स्टेशन रोड के दो दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है